रूद्रपुर: पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
June 16, 2025
रूद्रपुर। बरेली मे आज वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा सात दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आराधना गंगवार षष्ठ्म सेमेस्टर की छात्रा द्वितीय स्थान पर ज्योति शर्मा षष्ठ्म सेमेस्टर की छात्रा और तृतीय स्थान खुशबू चतुर्थ सेमेस्टर शारीरिक शिक्षा की विभाग अध्यक्ष डॉ अनुभूति द्वारा छात्रों को बताया कि योग को यदि अपने दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए तो शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। डॉ निशा वर्मा, डॉ प्रवीण कुमार ,नेहा गुप्ता आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।।