संग्रामपुर: लाखो की चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
June 30, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे कौल मजरा कनू में बीती रात लाखों की चोरी के मामले में थाना संग्रामपुर में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे कौल निवासी केशव प्रसाद द्विवेदी ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि बीती रात घर में दीवार फांदकर घर में रखें संदूक का ताला तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण व 47000 रूपया नकद चोरी हो गये। पीड़ित केशव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि हम अपनी लड़कियों की शादी की तैयारी कर रहे थे उनके लिए बिछुआ,छागल, मंगलसूत्र,अंगूठी, पायल, नथिया, नोज रिंग,कान का टप,माथबिंदिया, बिजली झाला,चैन व 47000 रूपया नकद रखें थे।जिसे दीवार फांदकर घर में घुसकर कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़ कर चोरी कर ले गये। पीड़ित ने चोरी में अपने सगे भाई व उनकी पत्नी और लड़के पर आंशका जताई। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर थाना संग्रामपुर में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके घटना की जांच की जा रही है।