लखनऊः जल जीवन मिशन की टंकी पर हमला, गार्ड को बंधक बनाकर सोलर पैनल और बैटरी लूटी, मारपीट का भी आरोप
June 26, 2025
लखनऊ।लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र के मुन्नू पुरवा गांव में स्थित जल जीवन मिशन की पानी की टंकी पर तैनात गार्ड शिवकुमार पुत्र विश्वनाथ के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। बता दें कि शिवकुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया है कि बीते बुधवार, 25 जून 2025 की रात को कुछ अज्ञात साथियों के साथ अवधेश यादव पुत्र मैकू यादव (निवासी अजरैलपुर) ने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं शिवकुमार के अनुसार, रात में अवधेश यादव और उसके साथी अचानक पानी की टंकी पर पहुंचे और वहां लगे सोलर पैनल की प्लेटों को तोड़ना शुरू कर दिया। जब शिवकुमार ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद, बदमाश शिवकुमार की साइकिल और सोलर पैनल की बैटरी लेकर फरार हो गए। वहीं इस घटना से जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण सरकारी परियोजनाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शिवकुमार ने इटौंजा थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।