बलियाः दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया मनीष की नदी में डूबकर मौत! शव मिलते ही फफक-फफक कर रोने लगे परिजन
June 10, 2025
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के चैन छपरा घाट पर मंगलवार को आपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाया।
बता दें कि थाना दुबहर के ओझवलिया गांव निवासी मनीष तुरहा (24) पुत्र विजय तुरहा मंगलवार की दोपहर अपने 07-08 दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए चैनछपरा गंगा घाट पर गया था। सभी नदी में उतर कर मछली पकड़ रहे थे। नदी से मछली पकड़कर सभी बाहर आ गए, लेकिन मनीष नदी में डूब गया। घटना की सूचना लोगों ने हल्दी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल गोताखोरों को बुलाकर युवक को खोजने लगे। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को खोज निवाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गंगा घाट पर लोगो की काफी भीड़ जुट गई थी। शव को देख परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।