बारात लेकर गए दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या, बंदूक लेकर डांस करता दिखा आरोपी
June 08, 2025
जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में एक दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। यहां त्रिलोकपुर गांव निवासी ब्रिगेडियर राम के बेटे राकेश कुमार की शादी जगदीशपुर गांव में तय हुई थी। गुरुवार की शाम बारात पूरी धूमधाम के साथ दुल्हन के गांव पहुंची। दुल्हन पक्ष ने बारात का पारंपरिक स्वागत किया और सभी बारातियों को सम्मानपूर्वक जलपान कराया। इसके बाद घर के आंगन में पारंपरिक रस्म पूरी की गई। इन सबके बाद दूल्हा बारात लेकर पंडाल में जा पहुंचा। द्वारपूजा के थोड़ी देर बाद दूल्हा-दुल्हन जयमाल के लिए मंच पर पहुंचे।
यहां शादी की खुशियों पर उस वक्त ग्रहण लग गया, जब डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया। डीजे को लेकर हुई छोटी सी बात ने झगड़े का रूप ले लिया और दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने दूल्हे के पिता को पीटना शुरू कर दिया। पिता को पिटता देख, दूल्हा राकेश उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। इसी बीच वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उस पर भी लाठी-डंडों और तमंचे की बट से हमला कर दिया। हमले में दूल्हा और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को एक निजी नर्सिंग होम में ले गया और फिर उन्हें मेडिकल कॉलेज गाजीपुर भेज दिया गया। हालत नाजुक होने पर दूल्हे को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने शादी के माहौल को गहरे शोक में बदल दिया। दूल्हे की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं, पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
