प्रयागराजः एमएमए स्टेडियम और उत्तर मध्य रेलवे ने अंक बांटे! प्रथम हाफिज गजनफर उल्ला इलाहाबाद हॉकी लीग
June 24, 2025
प्रयागराज। प्रथम हाफिज गजनफर उल्ला इलाहाबाद हॉकी लीग में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम एवं उत्तर मध्य रेलवे का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर सोमवार को खेले गये मैच में उत्तर मध्य रेलवे के लिए शरद ने दो और खालिद ने एक गोल किया मदन मोहन मालवीय स्टेडियम की तरफ से नवीन कुमार, आकाश कुमार और सौरभ ने गोल किया। मैच में शाहबाज व राहुल यादव निर्णायक रहे।
सभी लीग मैच समाप्त होने के बाद अंक तालिका में रेलवे, नेशनल स्पोर्टिंग, स्टेडियम, आनंद हॉकी, एमआईसी और केपीआईसी क्रमशः पहले से छठवें स्थान पर रही। आयोजन सचिव अकील अब्बास रिजवी के अनुसार फाइनल मुकाबला रेलवे एवं नेशनल स्पोर्टिंग क्लब के बीच 25 जून को शाम चार बजे से एमआईसी मैदान पर खेला जायेगा।