मनी प्लांट में कीड़ा लग जाए, पत्तियां काली पड़ने लगें तो अपनाएं ये उपाय
June 06, 2025
अगर आपको प्लांट्स लगाने के शौक है तो घर में मनी प्लांट जरूर लगाएं। मनी प्लांट की बेल दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है इसकी देखभाल उतनी ही कम करनी पड़ती है। खास बात ये है कि मनी प्लांट का पौधा पूरे साल हराभरा बना रहता है। बस इसे थोड़ा खाद, पानी और धूप मिलती रहे। हालांकि कई बार मनी प्लांट में कीड़ा आने लगता है। जो पत्तों को खाने लगता है और इससे पत्ते काले पड़ने लगते हैं। अगर आपके मनी प्लांट के पत्ते भी काले पड़ रहे हैं और बीच में से कोई कट जैसा दिख रहा है तो समझ लें कीड़ा लग गया है। जानिए मनी प्लांट में कीड़ा लगने पर क्या उपाय करने चाहिए?
मनी प्लांट में कीड़ा लगने पर क्या करें?
नीम का तेल- अगर मनी प्लांट में कीड़ा लग जाए तो इसके लिए नीम का तेल इस्तेमाल करें। नीम का तेल पौधे की जड़ में डाल दें इससे जल्दी असर दिखाई देगा। आप चाहें तो किसी स्प्रे बोतल में पानी में नीम का तेल मिलाकर पत्तियों पर स्प्रे कर दें। इससे पत्तियों में लगा कीड़ा दूर हो जाएगी और पत्तियों में नई जैसी शाइन आ जाएगी।
साबुन का पानी- अगर किसी भी प्लांट में कीड़े लग रहे हैं या फंगस जैसी दिखाई दे रही है। तो पानी में साबुन मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें कि साबुन की मात्रा बहुत ज्यादा न हो। अब इस घोल को पौधों की जड़ों और पत्तों पर स्प्रे कर दें। इससे मनी प्लांट में आ रहा कीड़ा भी आसानी से खत्म हो जाएगा।
केले के छिलके- मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए और हरा बनाए रखने के लिए केले के छिलके का उपयोग करें। केले के छिलके में पोटैशियम और फास्फोरस की मात्रा ज्यादा होती है। जिससे मनी प्लांट की जड़ें मजबूत बनती है। इससे पौधे में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है।
अंडे के छिलके- मनी प्लांट में अंडे के छिलके डालने से भी पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है। इससे प्लांट को कैल्शियम मिलता है। मनी प्लांट के पौधे में अंडे के छिलके कुछ दिनों बाद मिट्टी में मिक्स हो जाते हैं, लेकिन ये जड़ों को अंदर से मजबूत बना देते हैं।