शाहबाद: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी क मनाया बलिदान दिवस
June 29, 2025
शाहबाद। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महामंत्री सुरेश बाबू गुप्ता ने वृक्षारोपण अभियान के तहत अटल पार्क में एक वृक्ष मां के नाम का भी लगाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है जिसके कारण ही हम अपना जीवन जी पाते हैं एवं पृथ्वी का संतुलन बना रहता है और पृथ्वी भी हरी भरी रहती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि शादी विवाह एवं जन्मदिन की शुभ अवसर पर एक वृक्ष जरुर लगाएं । कार्यक्रम में मनीष शर्मा भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक, दलवीर सागर, जयपाल सिंह यादव सहित अनेकों कार्यकर्ता रहे।