भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा टेस्ट मैच! इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी
June 06, 2025
भारत की ए टीम और इंग्लैंड लॉयंस के बीच नार्थएंपटन में दूसरा टेस्ट मैच में शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. आज के मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन से सभी डिटेल्स जानिए.
भारत ए की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे और खलील अहमद.
इंग्लैंड लॉयंस की प्लेइंग इलेवन
टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग और एडवर्ड जैक.
भारत और इंग्लैंड की ए टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. इसमें भी इंग्लैंड लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 557 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 587 रन बनाए. इसके बाद दूसरी इनिंग में भारत की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए और ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया.
भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच मैच टेस्ट मैच सीरीज 20 जून से शुरू होगी. भारत की इस टीम की कप्तानी की कमान शुभमन गिल को मिली है. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाने वाली है. इस टेस्ट मैच सीरीज को तेंदलुकर-एंडरसन सीरीज नाम दिया गया है.
भारत की सीनियर टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.