अमेठीः आरएसएस ने की राहगीरों की सेवा
June 10, 2025
अमेठी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संग्रामपुर खण्ड के कार्यकर्ताओं ने ज्येष्ठ माह के पांचवे एवं अंतिम मंगलवार को शीतला गंज बाजार में राहगीरों को शर्बत वितरण कर सेवा किया । जिला प्रचारक पवन ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा , सेवा के माध्यम से ही आज संघ अपने सौ वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहा है। देश राष्ट्र के लिए जहां जब जैसे जरूरत पड़ती है स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए लग जाते हैं। इस अवसर पर मंडल कार्यवाह राजकुमार ,कुलदीप ,रविंद्र प्रताप सिंह,काशी सिह,रिंकू सिंह,अभिमन्यु सिंह चैहान,राजन सिंह,शैल सिंह,कृष्णा सिंह,अरुण सिंह सेवा कार्य में लग रहे।