Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठी: हत्याओ का शिलशिला जारी! फिर एक दलित को गला रेतकर बेरहमी से मार डाला


अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र में दलित युवक की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गई । हत्या के बाद मृतक के घर से लगभग 25 मीटर दूर गाय भैंस बांधने वाले पशु सैड में रस्सी से बांध मुंह में पन्नी और कंबल लपेटा शव मिला। शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची अमेठी पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक साहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा विनोद कुमार पुत्र लहूरी निवासी ग्राम पूरे राम चैहान मजरे पुन्नपुर थाना संग्रामपुर ने लिखित तहरीर दी की बीती रात हमारे भतीजे सागर पुत्र सिद्धार्थ उम्र 22 वर्ष का गला रेतकर हत्या कर दी गई उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे सागर भोजन करने के बाद घर के छत पर चला गया।


सुबह जब वह नीचे नहीं आया तो उसे बुलाने छत पर गये लेकिन वह नहीं था इसके बाद उसके मोबाइल पर फोन किया गया मोबाइल बंद आ रहा था । हमलोग इधर-उधर ढूंढ रहे थे कि रस्सी के बंधा हाफ चड्ढे मे टी-शर्ट पहने हाथ पैर बंधा गांव के मास्टर साहब काशी सिंह की पशु सैड में मिला। विनोद ने बताया कि हमारे भतीजे की निर्मम हत्या कर दी गई है उसका गले से सिर तक पन्नी से बंधा हुआ था कम्बल उसके ऊपर लपेटा हुआ था। पीड़ित की तहरीर पर मौके पर पुलिस कप्तान अमेठी अर्पणा रजत कौशिक थाना प्रभारी संग्रामपुर बृजेश सिंह कोतवाल अमेठी रबी प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।


इस घटना में एक नया मोड़ तब आया जब मृतक की मंगेतर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि किसी व्यक्ति की आपत्ति जनक फोटो बनाया था वही व्यक्ति ही हत्या की होगी। फिलहाल पुलिस,एस टी एफ टीम गठित कर दी गई है।घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। अमेठी में इस सप्ताह दूसरी हत्या की घटना हुई है। मृतक के परिवार में पिता सिद्धार्थ मुम्बई में रोजी-रोटी कमाने के लिए रहता है घर में मां संगीता बड़ी बहन आरती छोटी बहन स्वाती और भाई अमन है। मृतक की शादी जल्द होने वाली थी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीओ अमेठी मनोज मिश्रा और एस.पी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीओ अमेठी मनोज मिश्र ने बताया कि घटना स्थल पर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है, विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस बीच गांव में आशानाई के चलते भी हत्या किए जाने की चर्चा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |