अमेठीः ठेंगहा में आयोजित हुई किसान संगोष्ठी
June 10, 2025
अमेठी। मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख संग्रामपुर कल्लन देवी की अध्यक्षता में किसान संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक कृषि केंद्र ठेंगहा में आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में किसानों के किसान सम्मान निधि,किसान बीमा के साथ प्रमाणित बीज, मृदा परीक्षण आदि पर चर्चा की गई किसानों ने संगोष्ठी के माध्यम से नहर में समय से पानी न आने की बात उठाई वहीं आवारा पशुओं से बचाव को लेकर चर्चा हुई। किसानों को संगोष्ठी के माध्यम से समस्या निदान का अश्वासन दिया गया।इस कार्यक्रम में कृषि विभाग से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,राम केदार ,पवन कुमार, अरूण कुमार सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।