प्रतापगढः रेस्टोरेंट पहुँचकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिया नमूना, भेजा जांच को
June 06, 2025
कोहड़ौर/प्रतापगढ। कोहंडौर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार कोहड़ौर में स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कोहंडौर कस्बे के रहने वाले एक अधिवक्ता ने रेस्टोरेंट से फ्राई राइस मंगवाया था। अधिवक्ता का आरोप है कि फ्राई राइस की पैकिंग खोलने के बाद उसमें कीड़ा निकला। जिसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक से इस बात की शिकायत की। रेस्टोरेंट संचालक ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद अधिवक्ता ने खाद्य विभाग की टीम से शिकायत की। शिकायत के बाद सक्रिय हुई खाद सुरक्षा विभाग की टीम शुक्रवार को दोपहर बाद रेस्टोरेंट पहुंची और जांच की। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने रेस्टोरेंट से दाल तड़का एवं नूडल्स का नमूना लिया और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। उक्त मामले के बाबत अभय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद तत्काल टीम ने रेस्टोरेंट जाकर जांच किया और खाद्य पदार्थ का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी। हमारी टीम जिले में आमजनमानस को सुरक्षित खाद पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।