Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुर: नशा नहीँ, रक्तदान कीजिए के नारे के साथ सेंकड़ों युवाओं ने किया संदीप संधू की स्मृति में रक्तदान


रूद्रपुर। नशा नहीँ रक्तदान कीजिए की थीम के साथ इस शिविर के आयोजक जिला पंचायत सदस्य लखबीर सिंह लक्खा ने कहा कि युवाओं को ड्रग्स नहिं ब्लकि रक्तदान करना चाहिए.रक्तदान दूसरों की जान बचाने में मदद करता है और हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा हो सकता है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है. रक्तदान से आपातकाल में रक्त की आवश्यकता वाले लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्त की आवश्यकता सर्जरी, दुर्घटना, या विभिन्न चिकित्सा स्थितियों में होती है. इसके अतिरिक्त, रक्तदान से आपका हृदय स्वस्थ रहता है, रक्त का गाढ़ापन कम होता है, और कुछ मामलों में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम हो सकता है!

सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक जिम्मेदारी है। यह हमें दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने और समाज को वापस देने में मदद करता है. रक्तदान करने के बाद आपको यह जानकर आत्मविश्वास और भावनात्मक रूप से बेहतर महसूस होगा कि आपने एक अच्छा काम किया है और जीवन बचाने में भागीदार बने हैं!

छात्र नेता संदीप सिंह संधू ने कहा कि रक्तदान के दौरान डोनर का हेल्थ चेकअप किया जाता है, जिसमें कोलेस्ट्रॉल, ऑयरन लेवल, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की जाती है!

इस दौरान लखवीर सिंह लखा, सुशील गाबा, राहुल छाबड़ा, संदीप संधू , समशेर सिंह, इंद्र वाध्वा, जावेद अख्तर, जितेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, पार्षद गौरव खुराना, पार्षद सौरभ शर्मा, शिवांश छाबड़ा, रमित रजवार, पंकज गुप्ता, आशीष शाही, अमर कुमार, कमल खान, प्रकाश गुप्ता,अपूर्व नगरकोटी, रजत बिष्ट, हैप्पी रंधावा, हरपाल सिंह, अंश अरोरा, प्रकाश गुप्ता, अरुण गुप्ता, नमन गुप्ता, अंशु पाल, विशाल, जतिन साहनी, आदि मौजूद थे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |