पाकिस्तान में भारत ने नहीं कराया आत्मघाती विस्फोट, पाक सेना के बयान को किया खारिज
June 29, 2025
पाकिस्तान में शनिवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत हो गई। नापाक पाकिस्तान ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, अब इस पर भारत सरकार ने जवाब दिया है।
विदेश मंत्रालय ने इस आरोप की निंदा करते हुए कहा, 'हमने पाकिस्तानी सेना का एक आधिकारिक बयान देखा है, जिसमें 28 जून (शनिवार) को वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया गया है। हम पाकिस्तान के इस बयान को पूरी अवमानना के साथ खारिज करते हैं।'
शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक सैन्य काफिले में विस्फोटकों से लदी गाड़ी घुसा दी। विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। साथ ही 19 नागरिक भी घायल हुए हैं।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि घटना के समय इलाके में चल रही सैन्य गतिविधि के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था। विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि हाफिज गुल बहादुर समूह के एक उप-गुट, आतंकवादी समूह उसुद अल-हरब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा, हम देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सुरक्षाकर्मियों और उनके परिवारों को सलाम करते हैं।
इस घटना को हाल के महीनों में उत्तरी वजीरिस्तान में सबसे घातक घटनाओं में से एक बताया जा रहा है। इस घटना ने वजीरिस्तान क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।