मृत्यु के बाद भी जारी रहेगी 600 वर्ष पुरानी परंपरा-दलाई लामा
June 30, 2025
निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा 6 जुलाई को 90 साल के हो जाएंगे। इस बीच दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन से पहले आयोजित प्रार्थना समारोह में अब तक का सबसे बड़ा संकेत दिया है। दलाई लामा ने संकेत दिया है कि 600 वर्ष पुरानी परंपरा उनकी मृत्यु के बाद भी जारी रहेगी। दलाई लामा की ओर से दिए गए इस संकेत के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वो अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कब करेंगे। दलाई लामा उनका नाम नहीं बल्कि यह पद का संबोधन है उनका असल नाम ल्हामो धोंडुप है।
तिब्बती आध्यात्मिक नेता का जन्मदिन पूरे साल मनाया जाएगा। यह 6 जुलाई को मैक्लोडगंज, धर्मशाला में CTA यानी तिब्बती सरकार-इन-एक्साइल मुख्यालय में शुरू होगा। जन्मदिन के कार्यक्रम अगले साल 5 जुलाई को खत्म होंगे। CTA के कई मंत्रियों ने कहा है कि दलाई लामा 90 साल के होने पर अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सकते हैं। 6 जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 300 से अधिक गणमान्य लोगों के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है।
तिब्बती सरकार-इन-एक्साइल के स्पीकर खेनपो सोनम तेनफेल ने बताया कि मैक्लोडगंज में 2 जुलाई से एक तीन दिवसीय धार्मिक सम्मेलन शुरू हो रहा है। इसमें उत्तराधिकारी पर भी चर्चा होने की संभावना है। स्पीकर ने यह भी कहा कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चीन के बाहर, स्वतंत्र दुनिया से होना चाहिए, जैसा कि हमारे पवित्र नेता ने कहा है। किसी भी स्थिति में तिब्बती सिर्फ दलाई लामा के बताए गए उत्तराधिकारी को ही स्वीकार करेंगे।
दलाई लामा ने इस साल मार्च में प्रकाशित अपनी किताब 'वॉइस फॉर द वॉइसलेस' में पहली बार बताया था कि उनका उत्तराधिकारी स्वतंत्र दुनिया में और चीन के बाहर पैदा होगा। दलाई लामा का यह संकेत इस वजह से बेहद अहम है क्योंकि चीन यहां भी अपनी चालबाजी करना चाहता है। चीन चाहता है कि वह उत्तराधिकारी को चुने। तिब्बती सरकार-इन-एक्साइल की स्थापना 1960 में धर्मशाला, कांगड़ा में हुई थी।