लखनऊ: इंदिरा नहर में मिला युवक का शवरू सुशांत गोल्फ सिटी में डूबा था, 2 दिन बाद बरामद
June 23, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नहर में दो दिन पहले नहाते समय डूबे युवक का शव आज गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में नई जेल के पास नहर से बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान नाका थाना क्षेत्र के चरस मंडी हाथी खाना निवासी शिवम शर्मा (27) के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि शिवम 21 जून की शाम को इंदिरा डैम के पास नहर में नहाने गया था, तभी वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलने के बाद से सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस शिवम की तलाश में जुटी थी। वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि इंदिरा नहर में एक शव बह रहा है। उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव और आरक्षी दीपक शाह तत्काल मौके पर पहुंचे और नई जेल के पास गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में शव को नहर से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद परिजनों ने शव की शिनाख्त शिवम शर्मा के रूप में की। वहीं चैकी प्रभारी एचसीएल उप निरीक्षक संदीप शर्मा को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई (पंचायतनामा) शुरू कर दी है।