कौशांबी में गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आने से 2 लोगों की हुई मौत
June 29, 2025
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रही एक नाबालिग लड़की और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि जिले के अमूरा गांव में भगनीती (35) और सुनीता (15) कई अन्य महिलाओं के साथ शनिवार दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रही थीं, तभी आकाशीय बिजली के गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उपजिलाधिकारी (मंझनपुर) आकाश सिंह ने बताया कि राजस्व टीम मौके पर पहुंच गयी है और मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने दिवंगत के परिजनों को अनुमान्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए हैं और इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश के बीच गोरखपुर जिले में बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर में पिपराइच थानाक्षेत्र के बेला गांव के उत्तर में एक पुल के पास मोटर मैकेनिक राकेश पासवान टहल रहे थे, तभी बिजली गिर गई। राकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पिपराइच के अगया छोटा टोला में 45 वर्षीय नवमीनाथ शर्मा की भी मौत हो गई। इस बीच, चौरी चौरा में बिजली गिरने से छह अन्य झुलस गए और उनका इलाज चल रहा है। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में उस्मान अंसारी (52) की सोमवार सुबह बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी ।