अमेठीः छात्रों की सुविधा के लिए जल्द मुसाफिरखाना व जगदीशपुर में भी स्थापित होगा कोचिंग सेंटर! 21 जून से होगी प्रवेश परीक्षा, तैयारी हो रही पूरी
June 19, 2025
अमेठी। इंजीनियरिंग व सिविल सेवा आदि में कैरियर बनाने वाले गरीब व मेधावी छात्रों को उनके सपने को परवान देने के लिए विभाग भी छात्रों की सफल को लेकर इस गर्मी में पसीना बहाने में जुटा हुआ है। जिससे अधिक से अधिक सफर होकर अपने गांव,परिवार व शिक्षकों का नाम रौशन कर सकें। इसी कड़ी में आगामी 21 जून को प्रवेश परीक्षा की तारीख को घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क प्रवेश परीक्षा की तिथि का निर्धारण जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया है। जिसमे तहत गैरीगंज व अमेठी क्षेत्र में परीक्षा के केंद्र साथ छात्र प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते है।इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज गैरीगंज में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए 361 कुल छात्रों ने आवेदन किया है। इसके सिविल सेवा(नीट व जेई) आदि के प्रतियोगी छात्र शामिल होंगे। वहीं परीक्षा केंद्र तिलोई में बीएमएस महाविद्यालय में आयोजित कराया जाएगा। इसके लिए 171 छात्रों ने आवेदन किया है। जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी नलिन राज ने कहा कि प्रतियोगी छात्र पूरी लगन के साथ शिक्षा पर अधिक जोर दें। सभी वह अपने सपने के पंख को परवाज तक जरूर ले जाने में सफल होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी एक जुलाई से अभ्युदय की आन क्लास शुरू होगी। उन्होंने बताया कि दूर के छात्रों की सुविधा के लिए जल्द ही मुसाफिरखाना तहसील के जगदीशपुर सेठ एम आर जयपुरिया में परीक्षा केंद्र व कक्षा का संचालन इसी विद्यालय में होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव ने बताया कि 30 जून तक आवेदन की अंतिम तिथि है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने पैरो पर खड़े हो अपने मां बाप आदि के सपनो को साकार कर उनके सपनों को पूरा करें। जिससे,गांव व समाज मे आप सभी का नाम रौशन हो सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने बताया कि अभ्युदय योजना निराश्रित बच्चो में लिए आगे चल कर वरदान शामिल हो। यही मेरी सभी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को भविष्य की कामना करना हूं। सभी अपने लक्ष्य पूर्ण करने में कोई कसर न छोटे। अभ्यदाय क्लास हर वर्ष जरूरत मंद बच्चो के लिए एक लाइफ लाइन साबित है।