अमेठीः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित
June 19, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम जनपद स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब 500-600 लोग प्रतिभाग कर सामूहिक रूप से योगाभ्यास करेंगे, कार्यक्रम प्रातः 6रू00 बजे से 8रू00 तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनपद की सभी तहसीलों, नगर निकायों, विकासखंडों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ वेलनेस सेंटर, विद्यालयों, पंचायत भवनों, अमृत सरोवर, स्टेडियम आदि जगहों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की योग दिवस को लेकर सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी-अपनी तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर लें साथ ही सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मा. प्रभारी मंत्री जी भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि योग दिवस वाले दिन योगाभ्यास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण के कार्यक्रम में भी चलाया जाए तथा सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि योग के प्रति लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए जिससे लोग योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर योग्य अभ्यास करें और अपना जीवन स्वस्थ एवं सुखी बनाएं। जिलाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले योगाभ्यास के कार्यक्रम को लेकर समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को योगाभ्यास स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि योग साधकों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओं, बच्चों के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं कोई अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई दुरुस्त किया जाए, शौंचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, पीने के पानी की भी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराए जाने के निर्देश दिये, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों, आवश्यक दवाओं के साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम के फोटोध्वीडियो आयुष कवच ऐप पर अपलोड किए जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकध्कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अनुपम सहित अन्य संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।