लखनऊः घर से भगवान की प्रतिमा लेकर 16 वर्षीय किशोरी लापता, भेजा वाइस मैसेज मुकदमा दर्ज
June 30, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी सोमवार तड़के घर में रखी भगवान की प्रतिमा लेकर लापता हो गई। वहीं लापता पुत्री का वाइस मैसेज आने पर पिता ने खोजबीन करने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सचिवालय कालोनी निवासी मुकेश सिह के अनुसार वह मुख्य मंत्री सुरक्षा में तैनात है। बीते उनकी 16 वर्षीय पुत्री हरि प्रिया सिंह घर से छोटी मुर्ति भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी प्रतिमा लेकर घर से निकल गयी और मैसेज करके बताया कि वह भगवान के पास जा रही मुझे मत खोजना। जिसके चलते उन्होंने अपनी लापता किशोरी पुत्री की खोजबीन करने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।