बभनी क्षेत्र का मामला एक वर्ष से अधूरा पड़ा रहा कुँए का निर्माण पूर्व जेई ,वर्तमान जेई,ठीकेदार की भूमिका संदिग्ध।
सूत्रों की माने तो कुँए का स्टीमेट दस लाख का था, स्थानी बोल्डर का प्रयोग समेत मजदूरों का बकाया भी नही मिला।
श्रवण कुमार(रिपोर्टर बभनी)
बभनी। बभनी ब्लॉक के आसनडीह में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन बोले कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराकर मजदूरों का भुकतान किया जाय 2024 में कुआँ का कार्य चालू हुआ लेकिन आज तक कुआँ बनकर नही तैयार हो पाया लोगो का कहना है कि हम लोग कड़ी धूप में मजदूरी किये लेकिन आज तक हम लोग का पैसा नही मिल पाया हम लोगो ने ठीकेदार से सम्पर्क करते रहे लेकिन कोई जबाब नही मिला हम लोग जब फोन लगाते है तो फोन नही लगता है। जब हमने पूर्व जेई साहब समेत वर्तमान जेई को फोन पर बात किया तो जेई साहब बताये की हमारे आने से पहले का काम है हम इस विषय पर नही जानते है ग्रामीणों का कहना है जिलाधिकारी को ध्यान आकर्षित करते हुए हम गरीब मजदूर की भुकतान करवाने व कुँआ का कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराए नही तो इन लोगो के ऊपर कड़ी कार्यवाही करे। वही हमारा रिपोर्टर श्रवण कुमार ने जेई से सम्पर्क साधा तो उनका कोई ठोस जबाब नही मिला उसके बाद पेटी कांट्रेक्टर से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि हम कुछ दिन काम करवा रहे थे लेकिन छोड़ दिया अब इसको क्या माना जाय। वही वर्तमान जेई ने फोन किया बोले कि उपर के अधिकारी को क्यो बता दिए नौकरी चली जाएगी तो ठीक रहेगा।
मौके पर मोतीलाल,ताराचंद, होतीलाल ,रामसिंह रामचंद्र मौजूद रहे।