सीएमओ ने अस्पताल परिसर में गंदगी देख प्रभारी को फटकार लगाए।
सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने चोपन सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के लिए प्रभारी को निर्देश दिए। लगातर आ रही थी शिकायत के अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजी की जांच नही हो रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में स्वच्छता और नियमों के पालन में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने चोपन क्षेत्र में संचालित निजी अस्पतालों की स्थिति पर भी चर्चा की।सीएमओ ने चोपन सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल करने के मुद्दे पर कहा कि इसका प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है। जैसे ही अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर की तैनाती होती है, मशीन को तत्काल चालू करा दिया जाएगा।