भारत का एयरस्पेस बंद होने से कंगाल पाकिस्तान की बढ़ेंगी मुश्किलें
May 01, 2025
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए 23 मई तक अपना एयपस्पेस बंद कर दिया है। इस बार में सरकार ने कल शाम को नोटैम भी जारी कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी सिविल या मिलिट्री प्लेन भारत के एयरस्पेस के ऊपर से नहीं गुजर सकता। आइए उदाहरण से जानते हैं कि भारत का एयरस्पेस बंद होने के बाद पाकिस्तानी विमानों को क्या समस्या आने वाली हैं।
भारत का एयरस्पेस बंद होने के बाद अब अगर कोई पाकिस्तानी प्लेन भारत की वायु सीमा में घुसता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। इसके पहले पाकिस्तान ही भारत के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुका है। इसके बाद बुधवार CCS की बैठक में भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद करने के फैसले पर मुहर लगा दी है।
भारत के फैसले से पहले ही कंगाल चल रहे पाकिस्तान की और कमर टूटेगी। पाकिस्तान एयरलाइंस को और नुकसान होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ ईस्ट एशिया जाने के लिए पाकिस्तान के विमानों को और लंबी उड़ान भरनी होगी। उदाहरण के लिए अभी पाकिस्तान के विमानों को मलेशिया जाने में करीब साढ़े पांच घंटे लगते थे। अब भारत का एयरस्पेस बंद होने के बाद पाकिस्तानी विमानों को मलेशिया जाने के लिए 8.5 घंटे का सफर तय करना होगा। इसी तरह बांग्लादेश, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाने के लिए भी पाकिस्तान के विमानों को और ज्यादा चक्कर लगाना होगा।
उदाहरण के लिए इस्लामाबाद से ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) के लिए उड़ानें, आमतौर पर 15-19 घंटे का समय लेती हैं। हालांकि, भारतीय एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तानी विमानों को अब और लंबा रूट इस्तेमाल करना पड़ेगा। ऐसे में विमान में ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ेगी। ज्यादा ईंधन का इस्तेमाल होने से विमान के किराए में भी बढ़ोतरी होगी।