Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मोहम्मद यूनुस का बड़ा एक्शन: शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध


भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का फायदा उठाते हुए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शनिवार (10 मई) की शाम को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया. मोहम्मद यूनुस ने अवामी लीग पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत बैन लगाया है.

यूनुस के कार्यालय ने कहा, 'यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक अवामी लीग और उसके नेताओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) में चल रही सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, ताकि देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की जा सके.'

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने यह भी कहा कि यह फैसला 2024 के जुलाई में हुए आंदोलन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. इसके अलावा, यह फैसला अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में मुकदमा चलाने वाले शिकायतकर्ताओं और गवाहों की सुरक्षा के लिए भी लिया गया है. यूनुस की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईसीटी कानून में भी बदलाव किया गया, जिससे अब किसी भी राजनीतिक पार्टी और उसके संगठनों पर मुकदमा चलाया जा सकता है.अवामी लीग ने इस प्रतिबंध को असंवैधानिक और अवैध बताया है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और सत्ता में बने रहने की साजिश है.

इस निर्णय से कुछ ही घंटे पहले, मुहम्मद यूनुस के आवास के बाहर हजारों लोग एकत्रित हुए थे और हसीना की पार्टी को प्रतिबंधित करने की मांग की थी. यूनुस सरकार ने अब बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण अधिनियम में संशोधन भी कर दिया है, जिससे किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाना संभव हो सकेगा.

इसी बीच, अवामी लीग के पूर्व वरिष्ठ नेता अब्दुल हामिद देश छोड़कर चले गए हैं, जबकि अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |