कानूनी मुसीबत में फंसे एजाज खान, अब मुंबई में दर्ज हुआ केस
May 03, 2025
बिग बॉस फेम एजाज खान के नये शो हाउस अरेस्ट पर खूब बवाल मचा हुआ है. शो पर अश्लीलता दिखाने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर इसकी कुछ क्लिप वायरल हुई थी जिसके बाद हंगामा मच गया. तमाम राजनेताओं ने शो को बंद करने की मांग की. हंगामे के बीच शो को उल्लू ऐप से हटा दिया गया है. लेकिन एजाज खान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. उनके खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को अभिनेता एजाज खान के साथ ही निर्माता राजकुमार पांडे सहित कई के खिलाफ उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होने वाले उनके वेब शो “हाउस अरेस्ट” में अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप में केस दर्ज किया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित अंबोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, "राइटविंग कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता एजाज खान, 'हाउस अरेस्ट' वेब शो के निर्माता राजकुमार पांडे और उल्लू ऐप के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है."
वहीं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वेब शो में “अश्लील भाषा” थी और इसमें महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य दिखाए गए थे, अधिकारी ने कहा, "शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें शो की अश्लील कंटेंट के बारे में कई शिकायतें मिलीं और कई लोगों ने इस बारे में शिकायत करने के लिए उन्हें पर्सनल मैसेज भी भेजे थे."
हाउस अरेस्ट के निर्माता और होस्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद उल्लू एप से हाउस अरेस्ट शो के सभी एपिसोड हटा दिए गए हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे अपनी ऑफिशियल साइट से भी डिलीट कर दिया है
शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने प्लेटफॉर्म के रियलिटी शो “हाउस अरेस्ट” की एक क्लिप वायरल होने के बाद अभिनेता एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को तलब किया.
गुरुवार को महाराष्ट्र भाजपा एमएलसी चित्रा वाघ ने 'हाउस अरेस्ट' पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की और आरोप लगाया कि इसकी सामग्री अश्लील और समाज के लिए, विशेषकर बच्चों के लिए हानिकारक है। उन्होंने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसी सामग्री को बढ़ावा देने वाले मोबाइल एप्लिकेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह किया।
सोशल मीडिया पर हाउस अरेस्ट के कुछ वीडियो क्लिप वायरल हुए थे जिनमें शो की कंटेस्टेंट्स कपड़े उतारती हुई दिखी थीं.एक क्लिप में होस्ट एजाज खान ने कंटेस्टेंट्स से इंटीमेसी पोजिशन दिखाने के लिए कहा था. शो के ये वल्गर क्लिप वायरल होने के बाद बवाल मच गया और इसके बैन होने की मांग की जाने लगी.