उन्नावः आपरेशन सिंदूर के पूर्ण सफल होने हेतु आचार्यो व राष्ट्र भक्तो के साथ नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने किया हवन
May 10, 2025
उन्नाव। नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थिति श्री हरे हरेश्वर मंदिर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारतीय सेनाओ द्धारा चलाये जा रहे ष् आपरेशन सिंदूर ष् को पूर्ण सफल बनाने व भारतीय सेना को पाकिस्तान के विरुद्ध असाधारण शौर्य प्रदर्शित कर आतंक वाद की जमीन को मिटटी में मिलाने के लिए 21 आचार्यो द्वारा राष्ट्र भक्तो के साथ नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने किया हवन प्विमल द्विवेदी ने कहा कि भारत के 140 करोड़ लोग भारत सरकार व भारतीय सेनाओ के साथ है आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान पर आपरेशन सिंदूर के तहत ताला लगना तय है और संभव है कि पाकिस्तान 1971 की तरह बलूचिस्तान नाम के एक देश को जन्म दे उसकी प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी है इस अवसर पर पंडित सागर तिवारी ,पंडित प्रशांत तिवारी ,पंडित हिमांशु पांडेय ,पंडित विवेक अवस्थी ,पंडित स्वेतांक अवस्थी ,पंडित शोभित तिवारी ,पंडित शिवांशु तिवारी ,पंडित दीप प्रकाश शुक्ला ,पंडित अंकुर तिवारी ,पंडित राघवेंद्र शुक्ला ,पंडित ज्ञानेंद्र शुक्ला ,पंडित विजय अवस्थी ,पंडित अंकुर पांडेय ,पंडित कृष्ण तिवारी ,पंडित प्रभाकर मिश्रा ,अभिशेष चंचल ,जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,अवनीश चक्र धारी ,अनुज ,शिवसेवक त्रिपाठी ,ऋषभ ,राकेश राजपूत सहित सैकड़ो राष्ट्र भक्तो ने आपरेशन सिंदूर के पूर्ण सफल होने हेतु आहुतिया डाली ।