Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिली जगह


भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इसी महीने भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. IPL 2025 में सीएसके के लिए खेले आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह दी है, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर सुर्खियां बटौरी थी, ये आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक है.

बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी स्टेटमेंट में बताया कि, "जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है. इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं."

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत के U19 स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स


आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर).

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |