प्रयागराजः हमारे कार्यकाल में अवैध कारोबार और अवैध खनन बर्दाश्त नहीं - एसीपी कुंजलता
May 14, 2025
यमुनानगर। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगेन्दर कुमार के आदेश पर यमुनानगर की बारा एसीपी कुंजलता के द्वारा अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध खनन करने वाले माफियाओं के अड्डे पर सुबह-सुबह छापेमारी के दौरान एसीपी ने यमुनानगर के थाना लालापुर अंतर्गत ग्राम नौडीहा में यमुना नदी से अवैध बालू निकालने के लिए माफियाओं के द्वारा बनाए गए रास्ते को जेसीबी से बंद करवाया है इसके साथ ही उन्होंने अवैध खनन करने वाले माफिया को सख्त चेतावनी दी बिना खनन विभाग के परमिशन के अगर कोई भी व्यक्ति खनन करते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। आम जनमानस के बीच चर्चा जोरों पर है की बारा सर्किल की तत्कालीन एसीपी कुंजलता 2023 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं काफी दबंग और निडर महिला अधिकारी जानी जाती हैं क्षेत्र में चर्चा है इनके आने के बाद बारा सर्किल के पीड़ित को न्याय मिल रहा है और क्षेत्र के समस्त अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान एसीपी कुंजलता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लालापुर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेकर छापेमारी करके कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हमारे द्वारा लालापुर थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध खनन होने ना पाए ऐसे सभी माफिया को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजे ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहे। उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन ना हो इस संबंध में खान विभाग व राजस्व विभाग को टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु हमारे द्वारा रिपोर्ट भेजी जाएगी।