कादीपुरः एक गैगेस्टर सहित दो वांछित गिरफ्तार
May 05, 2025
कादीपुर/ सुलतानपुर । जनपद की कोतवाली कादीपुर पुलिस ने एक वांछित चल रहे गैगेस्टर के साथ साथ एक अन्य फरार अभियुक्त को गिरफतार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है। प्र0नि0 श्याम सुन्दर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में थाना कादीपुर पुलिस टीम व0उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में वांछित अभियुक्त प्रेम रावत उर्फ लालबहादुर पुत्र ओम प्रकाश निवासी रानीपुर कायस्थ थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 24 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया । प्र0नि0 श्याम सुन्दर ने बताया कि वही दूसरी ओर मुखबिर की सूचना पर अमित निषाद पुत्र लौटन निषाद निवासी अहेथिया किशुनीपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।