भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन से पहले काधू नाला स्थित शहीद स्मारक पर क्षत्रिय समाज ने ताला जड़ दिया। श्री सिंह कहा कि समाजवादी पार्टी की गतिविधियां देश और समाज को विभाजित करने का काम कर रही है।
अमेठी। जनपद मे एक निजी कार्यक्रम मे सामिल होने के लिये पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी पर तंज तो कसा ही साथ ही साथ कई मुद्दो पर मीडिया के सवालो का जबाब दिया। भारत और पाकिस्तान सीजफायर के विषय में बोलते हुए सपा चीफ अखिलेश ने कहा कि जश्न जीत का होना चाहिए सीज का नहीं, उन्हाने कहा कि हमारे देश के लिए शांति सबसे सर्वोपरि है, लेकिन इसके साथ-साथ हमारे बहुत सारे मसलों में दूसरे देश हस्तक्षेप ना करें वही हमारे देश और हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान रही है। अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि अब दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे, दोबारा चूक नहीं होगी, चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी सुरक्षा और हमारे इंतजाम इतनी बेहतर हो की दोबारा ऐसी चूक कभी ना। सपा चीफ अखिलेश यादव ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा न केवल मध्य प्रदेश से उजागर हुआ है, बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है. जो लोग सोशल मीडिया पर हैं ,वह मुझसे बेहतर समझते होंगे। उन्हाने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग नारी वंदन का नारा तो देते हैं. लेकिन जब सही में सम्मान की बात आती है उनके रक्षा की बात आती है तो वह बेनकाब हो जाते हैं. कई बार उनका असली चेहरा उजागर हुआ है, यह कोई पहली बार उजागर नहीं हुआ है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमेठी में गुमशुदा है और जब बीजेपी खुद अपनी पार्टी की सगी नहीं है तो एहसान फरामोशों के लिए वह कितनी सगी होगी। अखिलेश ने यह भी कहा कि राकेश प्रताप की हर दल से टिकट पाने की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। गौरतलब हो कि भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन से पहले काधू नाला स्थित शहीद स्मारक पर क्षत्रिय समाज ने ताला जड़ दिया। श्री सिंह कहा कि समाजवादी पार्टी की गतिविधियां देश और समाज को विभाजित करने का काम कर रही है।
