जायसः गोरखनाथ तपोस्थली के पर्यटन विकास कार्य का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
May 15, 2025
जायस/अमेठी। जायस स्थित गुरु गोरखनाथ तपोस्थली के पर्यटन विकास कार्य का जिलाधिकारी संजय चैहान ने कल स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि गुरु गोरखनाथ तपोस्थली का राज्य योजना के अंतर्गत पर्यटन विकास कार्य कराया जा रहा है जो कि वर्तमान में निर्माणाधीन है, लेकिन कुछ भूमि विवादों के कारण कार्य बाधित हो गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विवादित भूमि को छोड़ते हुए शेष क्षेत्र में डीपीआर के अनुसार निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने भूमि संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी तिलोई तथा तहसीलदार तिलोई को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी भूमि को पर्यटन विभाग के नाम खतौनी में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से पूरा करने को भी कहा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य को शीघ्र गति दे ताकि यह स्थल धार्मिक पर्यटन के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित हो सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव, पर्यटन सूचना अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा, और यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।