बलियाः फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति प्राप्त करने पर आंगनबाड़ी की नियुक्ति निरस्त, एफआईआर दर्ज करने के आदेश
May 08, 2025
बलिया। जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायत के अनुसार जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-तीन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन करते समय फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रकरण की जांच के लिए तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी रसड़ा को निर्देशित किया गया था।
जांचोपरांत यह तथ्य सामने आया कि 07 जनवरी 2025 को तथ्यों को छिपाकर आय प्रमाण पत्र बनवाया गया। इसके आधार पर आवेदिका जयश्री पत्नी राजीव मोहन यादव के परिवार को बीपीएल दर्शाया गया। इस कृत्य के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल एवं आवेदिका स्वयं उत्तरदायी पाए गए हैं।
उपजिलाधिकारी रसड़ा द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के आधार पर, उक्त नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। साथ ही, बाल विकास परियोजना अधिकारी (ब्क्च्व्), नगरा को निर्देशित किया गया है कि आवेदिका के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी (थ्प्त्) दर्ज करवाई जाए। इसके अतिरिक्त, उपजिलाधिकारी रसड़ा को निर्देशित किया गया है कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध प्रशासनिक एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए।