शाहबाद: पुरानी तहसील में बने डिजिटल लाइब्रेरी-शाजमान
May 08, 2025
शाहबाद। तहसील शाहाबाद में शासन द्वारा प्रस्तावित डिजिटल लाइब्रेरी जिसके लिए नगर पंचायत शाहाबाद ने मोहल्ला नालापार में जगह चिन्हित करी थी परन्तु शाहाबाद के कुछ सभासदों को उस पर ऐतराज था इसलिए महीना भर बीत जाने के बाद भी डिजिटल लाइब्रेरी मामले में कुछ नहीं हुआ इसलिए आज यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शाजमान आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए डीएम रामपुर से अपील की हे कि सुरक्षा के हिसाब से पुरानी तहसील की जगह जो अब नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग के पास हे डिजिटल लाइब्रेरी वहां बनाई जानी चाहिए क्योंकि पुरानी तहसील शाहाबाद का मैंन सेंटर हे जहां आस पास छेत्र के सभी छात्र छात्राएं आ सकती हे एवं सुरक्षा की दृष्टि से थाना शाहाबाद भी बिल्कुल सामने हे इसलिए डीएम रामपुर से सोशल मीडिया माध्यम से पुरानी तहसील में लाइब्रेरी बनवाए जाने की अपील की हे जिसके निर्माण के बाद विद्यार्थी अपने उज्जवल भविष्य की तैयारी ओर अच्छे से कर सके।