दहेज उत्पीड़न : हरियाणा की इस खिलाड़ी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
May 03, 2025
भारत के मशहूर कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा पर एफआईआर दर्ज हुई है. दीपक पर उनकी पत्नी स्वीटी बूरा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. हुड्डा भारत के लिए एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत चुके हैं. वहीं उनकी पत्नी स्वीटी बूरा ने अर्जुन पुरस्कार जीता है. साथ ही में वह मुक्केबाजी में पूर्व विश्व चैंपियन रही हैं. अब स्वीटी ने हुड्डा और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है. इन दोनों ने 2022 में शादी की थी.
स्वीटी ने हरियाणा के हिसार में हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जहां कि महिला थाने की एसएचओ सीमा ने गुरुवार को बताया ‘‘स्वीटी बूरा द्वारा अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई है.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या हुड्डा को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है तो सीमा ने कहा, ‘‘हमने उन्हें दो-तीन बार नोटिस दिया लेकिन वह नहीं आए.’’ खबर के मुताबिक जब हुड्डा से पू्छा गया कि वह थाने में क्यों नहीं पहुंचे. तब उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि इस आरोप के बाद उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. जिस वजह से वह थाने पर नहीं जा पाए. हालांकि उन्होंने कहा कि वह थाने जरुर जाएंगे.
जब किसी महिला पर उसके पति और रिश्तेदारों द्वारा उत्पीड़न किया जाता है तो उस पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 85 के तहत मामला दर्ज किया जाता है. हुड्डा पर स्वीटी ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक लग्जरी कार की मांग की थी. उनकी मांग पूरी हो जाने के बावजूद वो स्वीटी को पीटते थे. साथ ही पैसों की भी मांग करते थे. हुड्डा को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं उन्होंने भारतीय टीम के साथ दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. साथ ही वह भारत की सबसे मशहूर प्रो कबड्डी लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं.