अमेठीः डाक्टर गैरहाजिर,मरीज हलाकान
May 01, 2025
अमेठी। गुरुवार को करीब 9 बजे के बाद उसे मरीज दवा लेने संग्रामपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया पहुंचे लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सा फार्मासिस्ट या अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था पूरे अस्पताल परिसर में मात्र एक सफाई कर्मी मौजूद था जो अस्पताल की साफ सफाई कर रहा था। सफाई कर्मी से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि अभी डॉक्टर साहब नहीं आए हैं आते होंगे। फिलहाल सफाई कर्मी ने यह कहकर डॉक्टर साहब को बचाने का प्रयास किया लेकिन वास्तविकता या है कि यहां पर डॉक्टर या तो संडे को मिलते हैं या तो मंगलवार को बीच में डॉक्टर का रहना सुनिश्चित नहीं है। अमेठी सीएमओ का लगातार प्रयास सफल दिखाई दे रहा है उनके द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करके निरीक्षण करके स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लाने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन चिकित्सा की लापरवाही व गैर जिम्मेदार काम चिकित्सा सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। इसी तरह जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया की हालत है इसमें स्वास्थ्य मेले के अलावा चिकित्सा का बैठने का दिन सुनिश्चित नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया सीएमओ अमेठी के पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सफाई कर्मी छोड़ सभी का एक दिन का वेतन रोकने व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।