लखनऊः पुलिस और बदमाशो के बीच गोमती नगर इलाके में हुई मुठभेड़
May 05, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले गोमतीनगर के विपुलखंड में युवती से पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटा गया पर्स, असलहे कारतूस और बाइक भी बरामद हुए हैं।प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है। दोनों पर पहले भी गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विपुलखंड में बदमाशों ने एक युवती से पर्स लूट को अंजाम दिया था। मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश जारी थी। सोमवार तड़के पुलिस टीम सहारा अस्पताल के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर की बाइक से दो संदिग्ध आते दिखे। वहीं पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों भागने लगे और पुलिस पर ही गोलियां चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश घायल होकर बाइक के साथ गिर गया जबकि दूसरा भागने का प्रयास करने लगा। वहीं पुलिस ने पीछा किया तो उसने गोली चलाई, इसके बाद पुलिस की गोली से वह भी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
