Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः नगर आयुक्त ने नालों की सफाई और अव्यवस्थाओं पर दिखाई सख्ती


लखनऊ। नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को जोन-4 और जोन-7 में स्थित विभिन्न नालों और नालियों की सफाई का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण महापौर के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, चीफ इंजीनियर (सिविल) महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर (आरआर) मनोज प्रभात समेत अन्य निगम अधिकारी भी उपस्थित रहे।नगर आयुक्त ने बुधवार सुबह फन मॉल के बगल से गुजर रहे नाले की सफाई की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई के बाद 24 घंटे के भीतर नाले से निकली सिल्ट को पूरी तरह से हटाया जाए। इसके बाद कठौता चैराहे से आईजीपी रोड की ओर बनी सड़क के मध्य स्थित नाले का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने सड़क के दोनों ओर की छोटी नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कनेक्टिंग पॉइंट की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए जेडएसओ को सख्त निर्देश दिए।

कठौता चैराहे से चिनहट तिराहे तक फैले नाले की स्थिति की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने नाले के बाहर पड़ी सिल्ट और हॉर्टिकल्चर वेस्ट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व नालों की सफाई पूरी होनी चाहिए ताकि जलभराव की समस्या से बचा जा सके।लोहिया अस्पताल के पास की सड़क के बीच में बने नाले की साफ-सफाई जा जायजा लिया। इस दौरान आसपास की नालियों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। कई दुकानदार और ठेले वाले नालियों में कचरा डालते पाए गए। इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद एसएफआई रश्मि शुक्ला को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेशानुसार बॉम्बे पाव-भाजी पर 2000 रुपये, वाहिद बिरयानी पर 5000 रुपये, जबकि ठेले लगाने वाले गुड्डू, कल्लू, योगेश, लल्लू गुप्ता और कृष्णा पर कुल 1600 रुपये का चालान किया गया। इस तरह कुल 7600 रुपये का चालान काटा गया।निरीक्षण अभियान के अंतर्गत नगर आयुक्त ने जोन-7 के सेक्टर-14 का भी दौरा किया। उन्होंने वार्ड में बनी सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई जल्द से जल्द कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नालियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।निरीक्षण के अंतिम चरण में नगर आयुक्त ने जोन-1 स्थित बैकुंडधाम का दौरा किया। यहां उन्होंने नए बन रहे हरित शवदाह गृह का अवलोकन किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर उसे चालू करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया, जहां एक मशीन बंद पाई गई। इस पर उन्होंने सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर मशीनरी पार्ट्स मंगवाकर मशीन शीघ्र चालू की जाएं।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नालियों में कचरा न डालें और नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर वार्ड में नियमित निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |