लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मैच आज, जानें प्लेइंग इलेवन
May 27, 2025
आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है. आज इस सीजन का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी.
आरसीबी के लिए यह मैच काफी अहम है. अगर टीम लखनऊ को हरा देती है तो टॉप-2 में फिनिश करेगी. अगर आरसीबी आज हार जाती है तो फिर एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. वहीं लखनऊ के लिए यह साख की लड़ाई है. लखनऊ भी जीत के साथ आईपीएल 2025 को अलविदा कहना चाहेगी. कुल मिलाकर फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच इस सीजन एकदम अलग रही है. इस बार यहां बल्लेबाजों की मौज रही है. कई बार 200 प्लस स्कोर भी बना है. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी आसान देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम आज भी लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन लखनऊ बेंगलुरु का खेल खराब भी कर सकती है. फिलहाल चेज़ करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर/आकाश सिंह, आकाश दीप, आवेश खान, शाहबाज़ अहमद और दिग्वेश सिंह राठी
इम्पैक्ट प्लेयर- विलियम ओ'रूर्के
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड/ब्लेसिंग मुजरबानी
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
