पहलगाम हमले पर भयंकर गुस्से में अमेरिका, शहबाज शरीफ को फोन पर फटकारा
May 01, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिका खुलकर भारत के समर्थन में आ गया है. उसने पाकिस्तान से इस जघन्य हमले की जांच में पूरी तरह सहयोग करने की सख्त मांग की है. देर रात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत कर आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की दो-टूक नीति स्पष्ट की.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Department of State) की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को इस कठिन समय में अमेरिका का नजदीकी साझेदार बताया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने का भरोसा दिलाया. साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है.
पाकिस्तान के साथ बातचीत में रुबियो ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि हमले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Department of State) की तरफ़ से जारी किए बयान के मुताबिक़ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से दो टूक कहा की पाकिस्तान पहलगाम हमले की जांच में सहयोग करें.
अमेरिका ने दोनों देशों से बातचीत में क्षेत्रीय शांति बनाए रखने की अपील की और भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दोनों से कहा की दक्षिण एशिया में शांति के लिए दोनों देश एक दूसरे से बातचीत करे, लेकिन जिस प्रकार भारत के साथ एकजुटता जताई गई और पाकिस्तान से जांच में सहयोग की मांग की गई. उससे साफ है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब भारत की सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से ले रहा है.