राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव निवासी की कार खड़ी ट्रक में टकरा गई। हादसे में पत्रकार की मौत हो गई,जब की तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र स्थित एक बारात में शरीक होने गए थे। द्वारचार के बाद घर वापस लौटते समय कर्मा थाना क्षेत्र के भरकवाह गाँव के समीप देर रात्रि चालक को झपकी आने से बालू लदी ट्रक में पीछे से कार टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर कोहराम मच गया। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। उधर मौका पाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कार सवार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचे घायलों ने परिचय बताया।
जहां देखते ही डाक्टर ने रामपुर 38 गांव निवासी 45वर्षीय ओमप्रकाश मिश्र पुत्र बलवंत मिश्र को मृत घोषित कर दिया गया। घायल में मयंक मिश्रा 19वर्ष, प्रशांत मिश्रा उम्र 30 वर्ष, राजू मिश्रा 35 वर्ष प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख प्रशांत को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। चालक रामलाल मिश्रा 35वर्ष वाल वाल बच गए।
सभी लोग एक कार से केकराही के पास बसवा गाँव शादी में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस घर लौट रहे थे। मौत के बाद ओमप्रकाश मिश्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी स्थित पीएम हाउस में रखवा दिया गया। पीयम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
