धमाकेदार रिकॉर्ड: विराट कोहली 51 रन जड़ते ही तोड़ देंगे वॉर्नर का बहुत बड़ा कीर्तिमान
May 03, 2025
IPL के इतिहास में विराट कोहली के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। फिर चाहे सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो या फिर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर जड़ने की। विराट कोहली अब एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज यानी 3 मई को खेले जाने वाले मैच में नया इतिहास रच सकते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले आज के मुकाबले में कोहली के निशाने पर डेविड वॉर्नर का बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा।
दरअसल, विराट कोहली IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम पर है। वॉर्नर ने IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मैचों में 1134 रन बनाए हैं, जोकि एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। अब वॉर्नर के इस रिकॉर्ड को कोहली ध्वस्त कर सकते हैं। वॉर्नर से आगे निकलने के लिए कोहली को सिर्फ 51 रनों की दरकार है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली ने 34 IPL मैचों में 37.37 के औसत और 125.46 के स्ट्राइक रेट से 1084 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। चेन्नई के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है। अगर आज विराट कोहली का बल्ला चलता है, तो डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है।
विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने IPL में 2 बार एक टीम के खिलाप 1100 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ ये कमाल किया है। अब कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1100 रन का आंकड़ा छूने जा रहे हैं। इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 16 रन की दरकार है।