भाजपा सरकार पर हमला: 3 माह भी नहीं हुए और बर्बाद करना शुरू कर दिया-अरविंद केजरीवाल
May 20, 2025
आज आम आदमी पार्टी ने अपनी स्टूडेंट विंग को लांच किया है, पार्टी ने इसका नाम ASAP (Association of Students for Alternative Politics) रखा है। इस दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब AAP 10 वर्षों तक दिल्ली में सत्ता में थी, तब 24 घंटे बिजली आती थी। आज दिल्ली में बिजली कटौती हो रही है।
अरविंद केजरीवाल ने लांच के दौरान कहा,लांच के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईपी यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी से आए छात्रों का स्वागत है, आज हमारे सामने कई तरह की समस्याएं हैं। आजादी के 70 साल बाद भी बेसिक जरूरतें आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रही। इसके लिए जिम्मेदार देश की राजनीति है। हमारे जिंदगी के हर पहलू को राजनीति टच करती है।
केजरीवाल ने कहा, "आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनकी जड़ें आज की राजनीति में हैं, जिसे हम मुख्यधारा की राजनीति कहते हैं, कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों की राजनीति, जो 75 वर्षों से चली आ रही है। जब AAP 10 वर्षों तक दिल्ली में सत्ता में थी, तब 24 घंटे बिजली आती थी। आज दिल्ली में बिजली कटौती हो रही है।"
आगे कहा,"हमने दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की है, वह वैकल्पिक राजनीति है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। वे ऐसा नहीं चाहते। अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है।" जानकारी दे दें कि दिल्ली की जनता बीते कई दिनों से शिकायत कर रही है कि लाइट की कटौती की जा रही है।
