फैक्ट्री के सीवेज टैंक में देर रात हुआ विस्फोट, 20 लोग घायल
May 15, 2025
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के मुधुनागर के पास कुडिकाडु इलाके में एक फैक्ट्री में देर रात एक सीवेज टैंक फट गया, जिससे 20 लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंक से पानी रिसने के कारण इलाके के घरों को भी नुकसान पहुंचा और पानी गांव में घुस गया।
घटना बुधवार देर रात की है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस विस्फोट ने न सिर्फ फैक्ट्री परिसर को भारी नुकसान पहुंचा है, बल्कि इससे आस-पास के आवासीय क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं। जाकारी के अनुसार, विस्फोट के कारण टैंक से जहरीला पानी लीक हो गया, जिससे आस-पास के घरों में पानी भर गया और गांव की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
सीवर टैंक में विस्फोट के बाद रात भर बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की है। विस्फोट का सही कारण अभी भी जांच के दायरे में है।
राज्य की एक अन्य खबर में बीते दिनों चेन्नई में क्रिकेट प्रतियोगताओं का आयोजन किए जाने पर बम विस्फोट की धमकी मिली थी। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट आयोजनों को लेकर एक ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई थी। ई-मेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच की और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह एक अफवाहृ साबित हुई। यह ई-मेल पिछले गुरुवार को मिली और 9 मई की सुबह इसकी पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पड़ताल की गई।