कन्नौज: जे0पी0 एजुकेशन एकेडमी का रिजेल्ट रहा शत प्रतिशत! प्रधानाचार्य व प्रबन्धक ने बच्चो को मिठाई खिलाकर किया उत्साहबर्धन
May 13, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा आज बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होते ही कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।वहीं जारी परिणाम में नगर के जेपी एजुकेशन एकेडमी के शत प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
जेपी एजुकेशन एकेडमी के प्रधानाचार्य अमरेंद्र सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि आज बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में कक्षा 10 में साक्षी अग्निहोत्री, आरुषि राठौर ने सयुंक्त रूप से 96 प्रतिशत, व कक्षा 12 में पलक सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार कक्षा 10 में आर्यन सिंह,95.8 प्रतिशत स्तुति शुक्ला95.6 प्रतिशत, अभिषेक कुमार 95.4 प्रतिशत, वासु अग्रवाल 95 प्रतिशत काकुल राज 94 प्रतिशत, निहाल पाल 93 प्रतिशत, आर्या यादव 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इसी तरह कक्षा 12 में आशीष गुप्ता 91.8 प्रतिशत, इशाक पटेल 91.6 प्रतिशत ,मधुर 90 प्रतिशत, जय गुप्ता 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंद्र कुमार गुप्ता,प्रधानाचार्य अमरेंद्र सिंह ने परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं का
उत्ताहबर्धन कर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
