सोनभद्र। राबर्टसगंज चौकी अंतर्गत शनिमंदिर के सामने वाली गली में आये दिन नशेड़ियों का हब बनता जा रहा है आज सोमवार को ही दोपहर में तीन लोग बैठकर नशे का सेवन कर रहे हैं। इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गली में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग हेरोइन, शराब और का सेवन करने आते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल अशांत हो गया है। इस सुनसान जगह का फायदा उठाकर नशेड़ी बेखौफ यहां आते हैं और घंटों नशा करते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात के समय यह क्षेत्र बेहद असुरक्षित हो जाता है, जिससे महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। क्षेत्रवासियों के अनुसार आसपास शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के टुकड़े व अन्य नशीले पदार्थों का ढेर देखा जा सकता है। यह नजारा न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि सामाजिक माहौल को भी खराब कर रहा है। आशंका है कि इस नकारात्मक माहौल का असर युवाओं पर पड़ेगा। वही मंदिर के पास में रहने वाले "व्यवसाई,वरिष्ठ पत्रकार कौशल शर्मा" ने बताया कि ये मामला कोई नही बात नही है कई बार हमने पत्राचार नशेड़ियों को लेकर किया गया है। लेकिन प्रशासन हमारे पत्रक पर कोई सज्ञान नही ली हैं इसी लिए आये दिन चोरियां,लूट पाट का अंजाम दिया जाता है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि,अगर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही या उस स्थान पर समय समय पर पुलिस का दौरा भी किया जाय तब जाकर कुछ माहौल शांत हो सकता है।
!doctype>