चेक गणराज्य के PM का एक्स अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा कुछ ऐसा कि मच गया पूरे यूरोप में हड़कंप
April 08, 2025
यूरोपीय देश चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. हैकर्स ने अकाउंट हैक कर पोस्ट किया कि रशियन आर्मी ने कैलिनग्राद के करीब चेक गणराज्य के सैनिकों पर हमला कर दिया है और इसके लिए तुरंत सेना की तैनाती के लिए नाटो के साथ संपर्क स्थापित करने की बात कही गई. हालांकि जल्द ही चेक गणराज्य की प्रवक्ता ने अकाउंट हैक होने की जानकारी दी.
चेक गणराज्य के पीएम के एक्स अकाउंट से अमेरिकी टैरिफ को लेकर भी गलत जानकारी दी गई थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चेक गणराज्य सरकार की प्रवक्ता लूसी मिचुट जेसटकोवा ने बताया कि चेक गणराज्य के सैनिकों पर हमला के बारे में जो पोस्ट की गई है वह सच नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब चेक गणराज्य के संस्थानों को निशाना बनाया गया है. हैकर्स ने साल 2023 में सरकारी कर्यालय और अन्य राज्य निकायों से संबंधित वेबसाइटों पर हमला किया था. साल 2024 में चेक गणराज्य के श्रम और सामाजिक मामलों के मंत्रालय को भी निशाना बनाया था.