सैफनी: चार मासूम नदी में डूबे, एक की मौत
April 22, 2025
सैफनी। थाना क्षेत्र के रायपुर का मझरा गाँव में खेत पर अपने पिता को खाना देने गए चार मासूम नदी में डूब गए। इसी दौरान एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं मौके पर पहुंचे तीन बच्चों को गौतखोरों ने बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक गाँव निवासी नरेन्द्र सिंह का 11बर्षीय बेटा सोमित, भाटिया पुत्र वीरेंद्र, भूरा पुत्र हरिचंद्र, सिब्बू पुत्र राकेश अपने खेत पर खाना देने गए थे। इसी दौरान वह रास्ते में पड़ने वाली नदी में डूब गए।मौके पर तैनात राजेश व संजय नाम के गौतखोरों ने तत्परता दिखाते हुऐ तीन बच्चों को बचाने में सफल रहे। किन्तु काफी प्रयास करने के बाद भी सोमित की सांसे थम चुकीं थी।चार बेटियों के बाद परिवार मैं एक ही बेटा सोमित था।परिवार का रोते रोते बुरा हाल है। उधर प्रशाशन के आला अधिकारी शाहाबाद के नायब तहसीलदार,उपजिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय, हलका लेखपाल भूमित अमन ब्यास, परिवार को सांत्वना देते हुऐ सरकार से हरसंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।