बलियाः बाबा साहब को आत्मसात करके ही भारत बन सकता है विश्व गुरू- शमीम खान
April 14, 2025
बलिया। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर संस्थान में सोमवार की दोपहर एक बजे धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान एआईएमआईएम पार्टी, भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी व तमाम संगठनों लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन राम व एआईएमआईएम के महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की आदमकत प्रतिमा व उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हैं बतौर अतिथि एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करना ही आज देश की आवश्यकता है, बाबा साहब के दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही इस देश की और बहुजन समाज की तरक्की सुनिश्चित हो सकती है। आज देश में दो विचारधाराए काम कर रही हैं एक है गोडसेवादी और दूसरे अंबेडकरवादी हैं,गोडसेवादी देश में नफरत,हिंसा और विनाश के तरफ ले जाना चाहते हैं। वहीं अंबेडकरवादी देश को तरक्की, खुशहाली, समरसता और भाईचारा की तरफ ले जाना चाहते हैं। इसमें अंबेडकर वादियों की ही जीत होगी, क्योंकि भारत अंबेडकरवादियों का ही है।
जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान ने कहा कि कुछ ओछी मानसिकता के लोग बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर का अपमान करने पर तुले हुए हैं,लेकिन हम बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को मानने वाले उनको उनके मनसूबे में कामयाब नहीं होने देंगे। पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब के दिए हुए संविधान बाबा साहब के दिए हुए आरक्षण पर इन मनुवादियों और सामंतियों की नजर लगी हुई है। यह हमारा हक छीना चाहते हैं,हमें अपने हक अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख जिला महासचिव महताब आलम, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, समाज सेवी प्रेम वर्मा, फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल,पूर्व विधायक मंजू सिंह, राजन कनौजिया, मदन बिंद, अनिल राम, हरे राम,फागु राम, भीम आर्मी के मनोहर भारती, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर,सूरज पासवान, हरेंद्र राम, कालिका प्रसाद, मुकुल देशमुख सहित बड़ी तादाद में नेता गण समाजसेवी गण मौजूद रहे।