बेंगलुरू में दूध-दही और बिजली के बाद पानी की कीमत भी बढ़ी
April 10, 2025
कर्नाटक सरकार ने राजधानी बेंगलुरू में पानी की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पहले ही इसके संकेत दिए थे। पानी की नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं और मई में आने वाला बिल नई दरों के आधार पर जारी होगा। यहां पहले ही दूध-दही, बिजली और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं। अब सरकार ने 11 साल बाद पानी की कीमतों में इजाफा कर आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बेंगलुरू पहले ही देश के सबसे महंगे शहरों में शामिल है और इस साल लगभग सभी जरूरी सामान/सेवाओं की कीमतें बढ़ने के साथ यहां रहना और महंगा हो चुका है।
10 अप्रैल से बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) नए स्लैब के आधार पर पानी की खपत के अनुसार बिल जारी करेगा। पानी की कीमतों में बढ़ोतरी ज्यादा खपत को कम करने के उद्देश्य से की गई है। BWSSB के अध्यक्ष डॉ. राम प्रसाद मनोहर ने कहा, उन्होंने कहा कि आवश्यक पानी का उपयोग किफायती रहेगा जबकि ज्यादा खपत पर ज्यादा बिल भरना होगा।